इन्दौर।
आयुक्त आशीष सिंह द्वारा शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिये लगातार शहर के विभिन्न स्थानो का लगातार निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रो, झोन/वार्ड में सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने, वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशो की अव्हेलना करने, कर्तव्य स्थल से बिना सुचना/समक्ष स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर 36 अस्थाई कर्मचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, सेवा समाप्त कि गई तथा पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
विदित हो कि झोन 18 वार्ड 63 के निरीक्षण के दौरान वार्ड में प्रभारी दरोगा अस्थाई पवन बाली द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियो पर नियंत्रण नही रखने व कार्य में लापरवाही करने पर कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
वर्कशाॅप विभाग के अंतर्गत कार्यरत 01 अस्थाई कर्मचारी अंकित कौशल, झोन 17 में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में संलग्न 01 अस्थाई वाहन चालक निर्मल पिता बिहारी लाल जारवाल अपने कर्तव्य स्थल से बिना सूचना व समक्ष स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर उपरोक्त 02 अस्थाई कम्रचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई। झोन 01 वार्ड 7 व 9 में कार्यरत 03 अस्थाई कर्मचारी श्रीमती शीला पति शंकर, मंशा पति मांगीलाल, अंजू पति बंटी द्वारा अपने कर्तव्य स्थल से बिना सूचना व समक्ष स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर उपरोक्त 03 अस्थाई कम्रचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
झोन 08 स्वास्थ्य अंतर्गत 03 अस्थाई वाहन चालक अंकित पिता अनिल, गोलू पिता राधेश्याम, नीरज पिता हीरालाल, झोन 10 में 01 अस्थाई वाहन चालक कुलदीप पिता जगदीश जावा, बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने, कार्य में लापरवाही करने पर उपरोक्त 04 अस्थाई कम्रचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
दिनांक 13 फरवरी 2020 को जीएसआईटीएव हाॅल मे ंआयोजित राजस्व वसुली समीक्षा बैठक में झोन 18 वार्ड 64 के प्रभारी बिल कलेक्ट जयेश चैहान द्वारा बिना वरिष्ट अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त किये मोबाईल से वीडियो रिकाॅडिंग किये जाने पर आयुक्त महोदय द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जोन पर इनके द्वारा संतोषजनक जवाब नही देने पर उक्त अस्थाई कर्मचारी कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
झोन 18 वार्ड 63 में कार्यरत 04 अस्थाई कर्मचारी सुश्री बिन्दु संतोष, अंकित सम्मी, सुश्री सरिता राजेश, लोकित अनोख, उद्यान विभाग के अंतर्गत नेहरू पार्क में कार्यरत 01 अस्थाई कर्मचारी राहुल पिता तुकाराम वाघ, झोन 01 अंतर्गत कार्यरत अस्थाई कर्मचारी रोहित पिता विजयराव द्वारा अपने कर्तव्य स्थल से बिना सूचना व समक्ष स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर उपरोक्त 06 अस्थाई कम्रचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
झोन 09 वार्ड 45 में 01 कार्यरत अस्थाई कर्मचारी राजकुमार धोलिया, झोन 17 के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में 01 कार्यरत अस्थाई कर्मचारी लखन पिता जीवन बेंडवाल, सोनिया पति लखन बेंडवाल द्वारा अपने वरिष्ट अधिकारी/प्रभारी दरोगा से अभद्र व्यवहार करने/मारपीट करने पर उपरोक्त उल्लेखित 03 अस्थाई कर्मचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
झोन 16 के अंतर्गत वार्ड 01, 03, 14, 15 में कार्यरत 15 अतिरिक्त/अस्थाई दैनिक वेतन भोगी सफाई श्रमिक श्रीमती दुर्गा पति राजेश, अंकित पिता महेश, सुभाष पिता सुरेश, सुनिल पिता सतीश, कैलाश पिता श्यामलाल, अमरदीप मनोज नागर, अंकित पिता पुनमचंद, स्वाति पति अजीत, सुनिल पिता किशनलाल, संजय पिता मोहन, कुलदीप पिता दिनेश, डाली पति विनोद, शीला पति ललित, राजेन्द्र पिता हरिकिशन बिना सूचना व स्वीकृति के विगत 1 से 2 माह से लगातार अनुपस्थित रहने तथा सफाई कार्य में रूचि नही रखने पर उपरोक्त उल्लेखित 15 अस्थाई कर्मचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
झोन 18 वार्ड 63 के अंतर्गत अस्थाई वाहन चालक गोविंद पिता रामकिशन यादव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि उनके द्वारा वार्ड 63 में नवलखा काॅम्पलेक्स के पीछे 02 घंटे तक ओपन वाहन खडा करते हुए कोई कार्य संपादित नही किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त अस्थाई वाहन चालक द्वारा निगम सफाई कार्य में कोई रूचि नही है तथा आवंटित दायित्वो व कार्य के प्रति लापरवाही करने पर उपरोक्त उल्लेखित 01 अस्थाई कर्मचारी को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।