अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी प्रतिदिन अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित रहेगे- आयुक्त ने दिए निर्देश


    आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा नागरिको द्वारा निगम कार्यो से संबंधित दैनिक समस्याओ/शिकायत के निराकरण में विलंबता ना होने इस हेतु समस्त झोनल अधिकारियो को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक झोनल कार्यालयो में उपस्थित रहने तथा अपर आयुक्त/उपायुक्त/विभाग प्रमुख दोपहर 3.30 से 5.30 बजे के मध्य अपने-अपने कार्यालयो में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के आदेश जारी किये गये। 
 विदित हो कि नागरिको द्वारा निगम कार्यो से संबंधित दैनिक समस्याओ/कार्यो के लिये झोनल कार्यालयो के साथ-साथ निगम मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागो में भी संपर्क किया जाता है किंतु विभाग प्रमुख के उपलब्ध/उपस्थित नही रने के कारण जहां एक और नागरिको को असुविधा होती है वही समस्या/शिकायत के निराकरण में भी विलंबता की स्थितियां निर्मित होती है।  साथ ही वरिष्ट अधिकारियो/विभाग प्रमुख से नागरिको की सहजता से भेंट हो सके तथा नागरिक समस्याओ का त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित हो सके, इस हेतु आयुक्त श्री सिंह द्वारा झोनल अधिकारियो को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक झोनल कार्यालयो में उपस्थित रहने तथा अपर आयुक्त/उपायुक्त/विभाग प्रमुख दोपहर 3.30 से 5.30 बजे के मध्य अपने-अपने कार्यालयो में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने आदेश जारी किये गये। 
 उपरोक्त उल्लेखित अधिकारी द्वारा विभाग से संबंधित मैदानी कार्य एवं भ्रमण आदि उल्लेखित निर्धारित समय के पुर्व/पश्चात सुनिश्चित कर निर्धारित समय पर मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे।  यदि अपरिहार्य/आकस्मिक स्थिति में कार्यालय में अनुपस्थित रहने की स्थिति निर्मित होने पर संबंधित अधिकारी द्वारा मान. आयुक्त महोदय को आवश्यक रूप से अवगत कराया जावेगा।