आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा नागरिको द्वारा निगम कार्यो से संबंधित दैनिक समस्याओ/शिकायत के निराकरण में विलंबता ना होने इस हेतु समस्त झोनल अधिकारियो को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक झोनल कार्यालयो में उपस्थित रहने तथा अपर आयुक्त/उपायुक्त/विभाग प्रमुख दोपहर 3.30 से 5.30 बजे के मध्य अपने-अपने कार्यालयो में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के आदेश जारी किये गये।
विदित हो कि नागरिको द्वारा निगम कार्यो से संबंधित दैनिक समस्याओ/कार्यो के लिये झोनल कार्यालयो के साथ-साथ निगम मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागो में भी संपर्क किया जाता है किंतु विभाग प्रमुख के उपलब्ध/उपस्थित नही रने के कारण जहां एक और नागरिको को असुविधा होती है वही समस्या/शिकायत के निराकरण में भी विलंबता की स्थितियां निर्मित होती है। साथ ही वरिष्ट अधिकारियो/विभाग प्रमुख से नागरिको की सहजता से भेंट हो सके तथा नागरिक समस्याओ का त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित हो सके, इस हेतु आयुक्त श्री सिंह द्वारा झोनल अधिकारियो को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक झोनल कार्यालयो में उपस्थित रहने तथा अपर आयुक्त/उपायुक्त/विभाग प्रमुख दोपहर 3.30 से 5.30 बजे के मध्य अपने-अपने कार्यालयो में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने आदेश जारी किये गये।
उपरोक्त उल्लेखित अधिकारी द्वारा विभाग से संबंधित मैदानी कार्य एवं भ्रमण आदि उल्लेखित निर्धारित समय के पुर्व/पश्चात सुनिश्चित कर निर्धारित समय पर मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे। यदि अपरिहार्य/आकस्मिक स्थिति में कार्यालय में अनुपस्थित रहने की स्थिति निर्मित होने पर संबंधित अधिकारी द्वारा मान. आयुक्त महोदय को आवश्यक रूप से अवगत कराया जावेगा।
अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी प्रतिदिन अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित रहेगे- आयुक्त ने दिए निर्देश