केबल माफिया संजीव के खिलाफ 420 का मामला दर्ज |

इंदौर।  प्रदेश में केवल माफिया के रूप में पहचान रखने वाला एसीएन नेटवर्क के संचालक संजीव अग्रवाल के खिलाफ प्रदेश के सागर जिले में सागर के ही केवल नेटवर्क संचालक लकी राजपूत के साथ लगभग एक करोड रुपए की धोखाधड़ी करने के मामला दर्ज हुआ है। दिनांक 03/02/20 20 की रात को सागर जिले के सिविल लाइन थाने एवं इंदौर की लसूड़िया थाने की पुलिस जब संजीव अग्रवाल को आईपीसी की धारा 420 के मामले में गिरफ्तार करने इंदौर में स्थित उसके निवास पर पहुंची थी । पुलिस ने जब संजीव अग्रवाल के घर का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा ना खोलते हुए घर की छत से पुलिस को देखा और घर की छत से कूदकर मौके से भाग गया । प्रदेश के एक रीजनल न्यूज़ चैनल के संचालक केवल माफिया अग्रवाल का बचाव करते हुए उसे संरक्षण प्रदान किया गया। रीजनल न्यूज़ चैनल के संचालक द्वारा केवल माफिया को दिए जा रहे संरक्षण से यह साफ जाहिर होता है कि उक्त संचालक की भी इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्तता है एवं केबल नेटवर्क क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से अपना वर्चस्व स्थापित करने में केवल माफियाओं को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि एसीएन नेटवर्क के संचालक संजीव अग्रवाल पर एवं उसके नेटवर्क में काम करने वाले अन्य व्यक्तियों पर भी केबल नेटवर्क के क्षेत्र में धोखाधड़ी करने से संबंधित मामले प्रदेश के कई थानों एवं पड़ोसी राज्यों के थानों में भी दर्ज हैं।