मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के नियुक्ति परिणाम पर रोक ।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के नियुक्ति परिणामों पर रोक को हटाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। पिछड़ा वर्ग में आरक्षण बढ़ाने के मामले में 27 फरवरी को अंतिम सुनवाई होगी। राज्य शासन रोक हटाने की मांग करते हुए याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में इनकार कर दिया । कोर्ट के फैसले के बाद ही तय होगा की प्रदेश मे ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी रहेगा या 14 फीसदी । तब तक पीएससी रिजल्ट घोषित नही कर पाएगी यानी रिजल्ट अब 1 मार्च के बाद ही आने की संभावना है । अब जो मुख्य परीक्षा अप्रैल मे संभावित थी , अब वह मई-जून तक आगे बढ़ सकती है । जबकी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 मई के बजाय जून-जुलाई  तक बढ़ सकती है ।