शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे परिवार के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट


 












धार । गँधवानी थाना अंतर्गत ग्राम पिपली का एक परिवार समीपस्थ ग्राम गुमानपुरा मे शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहा था उसी दौरान परिवार के लोगों पर जिले के टांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत तारा घाटी में अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की और महिला को धारदार फलिया मारकर घायल कर दिया। इसी दौरान बदमाशो ने एक बाइक सवार से भी लूटपाट की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपली थाना गँधवानी निवासी विजय पिता रमेश चौहान अपने मित्र के अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सी बी 4236 से पत्नी अनीता, सास शांताबाई, बहु बबीता, बुआ का लड़का संतोष एवं दो छोटे बच्चों के साथ गुमानपुरा रिंगनोद अपने फूफा की मृत्यु पर उठाने के लिए जा रहे थे कि तारा घाटी रोड से लोगो ने कार पर पत्थर मारे ,कार के चारो तरफ के काँच फुट गये तथा पत्थर फरियादी के दाहिने हाथ व दाहिने पैर कि जाँघ मे लगा तथा पत्थर मेरी सासु माँ को सीने मे व गर्दन मे लगा है।


तथा एक पत्थर संतोष को दाहिने पैर व दाहिने हाथ व कान मे लगा तथा फरियादी की पत्नी अनिता को सिर मे सीने मे बाँय पैर मे चोट लगी है ,जब तक तीन चार अज्ञात बदमाश आये उन्होने बबिता को फालिये से मारा जिससे सिर मे व दाहिने हाथ मे चोट लगी और शांताबाई कि कान की झुमकी,सोने कि गले कि चेन मंगलसुत्र सोने का व बबिता कान के टापस,सोने के सोने कि चैन व सोने का मंगलसुत्र अनिता के सोने के कान के टांपस व सोने का मंगलसूत्र तथा व सोने की चैन सभी जैवर पुराना इस्तेमाली तथा फरियादी व संतोष मोबाइल तथा फरियादी का एटीएम कार्ड केर्डिट कार्ट आधार कार्ड ड्रायविंग लाईसेंस व नगदी 36200/ रूपये रखे हुए थे ।


अज्ञात बदमाश छिन लिये तथा जिस समय बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे उसी दौरान सामने से एक मोटर सायकिल चालक भूरू पिता डूंगर सिंह भील निवासी ग्राम बांदा थाना बाग पर भी हमला किया और बदमाश उसकी मोटरसाइकिल MP.11.MM.8570 एवं मोबाइल लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने विजय सीरवी की रिपोर्ट सरदारपुर थाने पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।